जियो क्रेडिट ने बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए |

जियो क्रेडिट ने बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

जियो क्रेडिट ने बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 05:37 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 5:37 pm IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई जियो क्रेडिट ने बुधवार को अपने पहले बॉन्ड निर्गम के जरिये घरेलू निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ने 7.19 प्रतिशत ब्याज दर पर यह राशि जुटायी है।

उन्होंने कहा कि बॉन्ड की अवधि दो साल और दस महीने है। निर्गम को तीन गुना अभिदान मिला।

निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपये था। इसके साथ अधिक आवेदन आने पर 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया था। इस तरह, कंपनी ने कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)