अपलोड स्पीड के मामले में जियो ने वोडाफोन आइडिया को पछाड़ा, डाउनलोड स्पीड में लगातार सबसे आगे |

अपलोड स्पीड के मामले में जियो ने वोडाफोन आइडिया को पछाड़ा, डाउनलोड स्पीड में लगातार सबसे आगे

अपलोड स्पीड के मामले में जियो ने वोडाफोन आइडिया को पछाड़ा, डाउनलोड स्पीड में लगातार सबसे आगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 14, 2022/8:30 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस जियो ने औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड के मामले में 4जी नेटवर्क की सूची में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कंपनी अपने वाणिज्यिक संचालन के लगभग छह वर्षों में पहली बार इस सूची में पहले स्थान पर आई है।

जियो की 4जी अपलोड स्पीड सितंबर में मामूली सुधार के साथ बढ़कर 6.4 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) जबकि वोडाफोन आइडिया की घटकर 5.9 एमबीपीएस रह गई।

अगस्त में वोडाफोन आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 6.7 एमबीपीएस थी और कंपनी अपलोडिंग स्पीड श्रेणी में पिछली कई तिमाहियों से सूची में शीर्ष स्थान पर थी।

ट्राई द्वारा इंटरनेट की औसत स्पीड की गणना वास्तविक समय के आधार पर अपने मायस्पीड ​​​​एप्लिकेशन की मदद से पूरे भारत में एकत्र डेटा के आधार पर की जाती है।

एयरटेल और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नेटवर्क ने सितंबर में 3.4 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड दर्ज की है।

जियो ने 4जी डाउनलोड सूची में अपना दबदबा कायम रखा है। सितंबर में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 19.1 एमबीपएस, एयरटेल की 14 एमबीपएस, वोडाफोन आइडिया की 12.7 एमबीपीएस और बीएसएनएल की पांच एमबीपीएस रही।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers