जियो की 5जी मोबाइल संचार सेवा अगले साल के मध्य तक: मुकेश अंबानी
जियो की 5जी मोबाइल संचार सेवा अगले साल के मध्य तक: मुकेश अंबानी
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) रिलायंस जियो 5जी मोबाइल सेवा अगले वर्ष के मध्य तक शुरू करने की तैयारी में है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मंगलवार को दूरसंचार क्षेत्र के एक सम्मेलन में दी।
अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( आईएमसी) के पहले दिन एक सत्र में वीडिया कांफ्रेंस के जरिये कहा कि 5जी सेवाओं में शीघ्रता और इसको सब जगह सुलभ बनाने के लिए कुछ नीतिगत उपाय किए जाने की आवश्यकता है।
अंबानी ने कहा, ‘मूझे पक्का विश्वास है कि जियो भारत में सबसे पहले 5जी की सेवाएं 2021 के मध्य तक करेगी। उसकी यह सेवा देश में ही विकसित नेटवर्क, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी पर आधारित होगी।’’
उन्होंने कहा कि यह सेवा आत्मनिर्भर भारत के सपने से प्रेरित एक योजना की सफलता का प्रमाण होगी।
भाषा मनोहर अजय
अजय

Facebook



