जियोब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

जियोब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

जियोब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली
Modified Date: June 27, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: June 27, 2025 3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को ब्रोकरेज इकाई के रूप में परिचालन शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियोब्लैकरॉक ब्रोकिंग का लक्ष्य निवेशकों के लिए सस्ती, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-संचालित निष्पादन क्षमताएं लाना है।

ब्रोकरेज इकाई की मूल कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका की ब्लैकरॉक की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

 ⁠

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को परिचालन शुरू करने के लिए हाल ही में नियामकीय मंजूरियां मिली हैं। इसके साथ, ब्रोकिंग लाइसेंस मिलने से जियो ब्लैकरॉक संयुक्त उद्यम को एक मुकम्मल निवेश समाधान प्रदान करने में मदद मिलेगी।

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क पिलग्रेम ने कहा, “जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ, हम खुदरा निवेशकों को व्यक्तिगत सलाह देने में सक्षम होंगे। अब ब्रोकरेज के साथ, हम निवेशकों के लिए खरीद-बिक्री मंच भी पेश करेंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग


लेखक के बारे में