JioHotstar Free Subscription: अब फ्री में ले सकेंगे IPL 2025 का मजा.. जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, 90 दिन के लिए फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन |

JioHotstar Free Subscription: अब फ्री में ले सकेंगे IPL 2025 का मजा.. जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, 90 दिन के लिए फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन

JioHotstar Free Subscription: अब फ्री में ले सकेंगे IPL 2025 का मजा.. जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, 90 दिन के लिए फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुकेश अंबानी ने IPL फैन्स को दिया बड़ा तोहफा
  • Jio यूजर्स फ्री में देख पाएंगे IPL 2025 का पूरा सीजन
  • जियो हॉटस्‍टार पर फ्री में मिलेगा 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन

JioHotstar Free Subscription: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के साथ ही, दूरसंचार कंपनी जियो ने जियो के ऐसे मौजूदा और नए ग्राहकों को 90 दिन के लिए मुफ्त जियोहॉटस्टार सेवा की घोषणा की है, जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं।

Read More: CSK IPL 2019 Controversy: ‘यह एक बड़ी मिस्टेक थी..’ 6 साल बाद MS धोनी ने कबूली अपनी गलती, 2019 के आईपीएल मैच में मचा था खूब बवाल 

ऐसे यूजर्स उठा सकेंगे लाभ

अभी से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये (1.5 जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले मौजूदा जियो सिम यूजर्स इस तोहफे का लाभ उठा पाएंगे। इनके अलावा, वे लोग भी इस तोहफे का लाभ उठा पाएंगे, जो इस अवधि के दौरान 299 रुपये (1.5जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लेते हैं।

50 दिन का मुफ्त जियोफाइबर का भी लाभ

आधिकारिक बयान के मुताबिक, “…क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जियो ने मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए एक विशेष पेशकश की घोषणा की है। सिर्फ़ एक जियो सिम और 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के साथ, ग्राहक अभूतपूर्व क्रिकेट सीज़न का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं।” इसमें कहा गया है कि घर के लिए 50 दिन का मुफ्त जियोफाइबर/एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More: IPL 2025 Replacement Rule: आईपीएल शुरू होने से पहले नियमों में बड़ा बदलाव, अब बीच मैच में भी टीम बदल सकते हैं कप्तान 

100 रुपये का ‘ऐड-ऑन’ पैक चुन सकते हैं यूजर

इसके अलावा जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ‘ऐड-ऑन’ पैक चुन सकते हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च, 2025 (क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन) से 90 दिन की अवधि के लिए एक्टिव हो जाएगा।

 

जियो के मुफ्त जियोहॉटस्टार सेवा ऑफर के तहत क्या मिलेगा?

जियो के मौजूदा और नए ग्राहकों को 90 दिनों के लिए मुफ्त जियोहॉटस्टार सेवा मिलेगी, अगर वे 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं।

यह ऑफर कब तक मान्य है?

यह ऑफर 31 मार्च, 2025 तक मान्य रहेगा। इस दौरान 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान लेने वाले मौजूदा और नए जियो ग्राहकों को यह लाभ मिलेगा।

कौन से जियो ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं?

मौजूदा जियो सिम यूजर्स जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान रिचार्ज करते हैं, और नए जियो सिम लेने वाले ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

क्या इस ऑफर के लिए कोई खास प्लान चुनना जरूरी है?

हां, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 299 रुपये (1.5 जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक का प्लान रिचार्ज करना होगा।