Reliance Jio Independence Day Offer

जियो का इंडिपेंडेंस डे पर गिफ्ट, पेश किए ये शानदार ऑफर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे गिफ्ट्स

Reliance Jio Independence Day Offer इंडिपेंडेंस डे पर Jio का शानदार ऑफर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे गिफ्ट्स

Edited By :   Modified Date:  August 10, 2023 / 05:07 PM IST, Published Date : August 10, 2023/5:07 pm IST

Reliance Jio Independence Day Offer: रिलायंस जियो हर साल स्वतंत्रता दिवस पर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आता है। बता दें कि जियो ने 2,999 रुपये का वार्षिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। जिसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS के साथ अन्य कई लाभ दे रही है।

Reliance Jio Independence Day Offer: इसके तहत, उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2.5GB डेटा, असीमित वॉयस कॉल लाभ और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा प्रदान की जा रही है। यानि यूजर्स को कुल मिलाकर 912.5GB डेटा मिल रहा है। बता दें कि 5G उपयोग करने वाले ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही, बिना एक्सट्रा चार्ज के इसमें आपको JioCloud, JioTV और JioCinemna का एक्सेस भी मिलेगा।

इनपर मिलेगी भारी छूट
स्विगी ऑर्डर पर छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: यदि आप 249 रुपये या उससे अधिक मूल्य के स्विगी ऑर्डर करते हैं तो आपको 100 रुपये की छूट मिल सकती है।

फ्लाइट बुकिंग पर छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: यूजर्स को फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

बुकिंग पर छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: होटल बुक करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है, जिसमें 4,000 रुपये तक की छूट भी शामिल हो सकती है।

Ajio पर छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: Ajio पर 999 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट मिल सकती है।

नेटमेड्स पर अतिरिक्त छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: नेटमेड्स पर 999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

रिलायंस डिजिटल पर छूट

Reliance Jio Independence Day Offer: इस ऑफर के तहत, विशिष्ट ऑडियो एक्सेसरीज खरीदने पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ऐसे करें रिचार्ज

– सबसे पहले MyJio ऐप पर जाएं या Jio वेबसाइट खोल लें।
– फिर रिचार्ज विकल्प पर जाएं।
– 2,999 रुपये का प्लान चुनें।
– वह Jio नंबर दर्ज करें जिसमें रिचार्ज करना है।
– किसी भी UPI पद्धति, नेट बैंकिंग और बैंक कार्ड का उपयोग करके भुगतान पूरा करें।
– जिसके बाद उस नंबर पर वार्षिक योजना सक्रिय हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- होम, व्हीकल और अन्य लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत, RBI का ये फैसला सुन झूम उठेंगे आप, बदलने जा रहा ये सिस्टम

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मानसून में लगा ब्रेक, नया सिस्टम तैयार होने पर फिर होगी झमाझम, जानें आने वाले 5 दिनों का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें