जियो ने पेश किए दो नए प्लान्स, जानिए कितनी बढ़ी प्रतिदिन डाटा लिमिट

जियो ने पेश किए दो नए प्लान्स, जानिए कितनी बढ़ी प्रतिदिन डाटा लिमिट

जियो ने पेश किए दो नए प्लान्स, जानिए कितनी बढ़ी प्रतिदिन डाटा लिमिट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 21, 2018 12:55 pm IST

नई दिल्ली। अपने नए प्लान्स के तहत जियो ने ग्राहकों के लिए एक और सौगात दी है। जियो के इन नए प्लान्स के तरह अब दिनभर में डाटा की लिमिट 5 जीबी तक होगी। बता दें कि जियो ने दो नए प्लान्स 509 ₹ और 799 ₹ पेश किए हैं। टेलीकॉम कंपनी जियो के इन प्लान्स की प्रतिस्पर्धा एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और बीएसएनएल से होगी।

ग्राहकों को 509  ₹ के प्लान के तहत 112 जीबी डेटा मिलेगा, वहीं 799  ₹ के प्लान के तहत कुल 140 जीबी हाइ स्पीड डाटा का लाभ मिलेगा। साथ ही इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी। और ग्राहकों दोनों ही प्लान्स के तहत अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं नेशनल रोमिंग के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही आप प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ उठा सकते हैं। 

 ⁠

 

 

 

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में