जियो थिंग्स और मीडियाटेक ने लॉन्च किए 4G स्मार्ट Android क्लस्टर और मॉड्यूल, दुनिया भर के बाजारों में उतारेंगे ये प्रोडक्ट

जियो थिंग्स और मीडियाटेक ने लॉन्च किए 4G स्मार्ट एंड्रॉइड क्लस्टर और मॉड्यूल, दुनिया भर के बाजारों में उतारेंगे ये प्रोडक्ट |

जियो थिंग्स और मीडियाटेक ने लॉन्च किए 4G स्मार्ट Android क्लस्टर और मॉड्यूल, दुनिया भर के बाजारों में उतारेंगे ये प्रोडक्ट

4G Smart Android Cluster and Module

Modified Date: July 25, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: July 25, 2024 4:41 pm IST

मुंबई। दुनिया की अग्रणी सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक और जियो थिंग्स लिमिटेड ने दोपहिया बाजार के लिए “मेड इन इंडिया” स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल लॉन्च किए। इससे दोपहिया यानी टू-व्हीलर बाजार में, और खासकर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कैटेगरी में हलचल मच सकती है। जियो थिंग्स लिमिटेड एंड-टू-एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्युशन्स देने वाली और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

read more : NEET UG Final Result 2024 : NEET UG फाइनल रिजल्ट 2024 जारी, यहां से करें तुरंत चेक 

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने साझेदारी पर कहा “जियो थिंग्स मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने के लिए मीडियाटेक के साथ सहयोग करके खुश हैं। मीडियाटेक के उन्नत चिपसेट को हमारे अत्याधुनिक डिजिटल सॉल्युशन्स के साथ इंटीग्रेट करके हम नए मानक स्थापित करेंगे। जो ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना कर मोबिलिटी के भविष्य को बदल देगा।”

 ⁠

ग्राहकों को “Jio ऑटोमोटिव ऐप सूट” तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उन्हें Jio Voice Assistant, JioSaavn, JioPages, JioXploR जैसी कई अन्य अनूठी सेवाएं बंडल के रूप में मिलेंगी। जियो थिंग्स का स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर AvniOS पर आधारित है। स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और ऑपरेटिंग सिस्टम रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स करता है। वाहन पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें शानदार इंटरफेस है साथ ही ईज़ी कंट्रोल के लिए वॉयस की भी पहचान करता है।

 

मीडियाटेक के कॉरपोरेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंटेलिजेंट डिवाइस बिज़नेस ग्रुप के महाप्रबंधक जेरी यू ने कहा, “मीडियाटेक द्वारा संचालित 2-व्हीलर स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर पर जियो थिंग्स के साथ सहयोग IoT और ऑटोमोटिव दोनों क्षेत्रों में इनोवेशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह क्लस्टर 2-व्हीलर स्मार्ट डैशबोर्ड के भविष्य के लिए हमारे विज़न के अनुरूप है।”

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अत्याधुनिक चिपसेट बनाने में मीडियाटेक की महारत और प्रोडक्ट इनोवेशन में जियो का इतिहास इस सॉल्युशन को न केवल भारत में बल्कि वैश्विक बाजारों में भी एक टर्न-की (Turnkey) आधार पर पेश करेगा। भारतीय दोपहिया EV बाजार के 2025 के अंत तक 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। जिसमें 30 लाख से अधिक वाहन सड़क पर होंगे। जियो थिंग्स और मीडियाटेक के बीच यह सहयोग ऑटोमोटिव उद्योग में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years