जेके सीमेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 22.5 प्रतिशत गिरकर 136 करोड़ रुपये पर

जेके सीमेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 22.5 प्रतिशत गिरकर 136 करोड़ रुपये पर

जेके सीमेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 22.5 प्रतिशत गिरकर 136 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 26, 2024 / 06:09 pm IST
Published Date: October 26, 2024 6:09 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) जेके सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 22.52 प्रतिशत गिरकर 136.15 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 175.73 करोड़ रुपये रहा था।

जेके सीमेंट ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में सात प्रतिशत गिरकर 2,560.12 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,752.77 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

सितंबर तिमाही में जेके सीमेंट का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 2,545.25 करोड़ रुपये हो गया।

जेके सीमेंट की कुल आय (अन्य आय समेत) सितंबर तिमाही में 6.62 प्रतिशत घटकर 2,597.90 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में