नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) जेके समूह की कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 59.7 प्रतिशत घटकर 60.46 करोड़ रुपये रहा।
जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. (जेकेसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 150.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत घटकर 1,496.83 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,702.84 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)