जेएलआर की बिक्री जून तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई पर

जेएलआर की बिक्री जून तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई पर

जेएलआर की बिक्री जून तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 6, 2021 2:05 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई पर पहुंच गई। इससे पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के बीच मांग सुधर रही है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में जेएलआर की बिक्री 74,067 इकाई रही थी।

जेएलआर ने बयान में कहा कि कंपनी की थोक बिक्री मांग से कम रही। इसकी वजह यह है कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति का मुद्दा वैश्विक स्तर पर वाहन उद्योग को प्रभावित कर रहा है।

 ⁠

सालाना आधार पर ब्रिटेन, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री अधिक रही।

जेएलआर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी बोलोर ने कहा, ‘‘हम महामारी से धीरे-धीरे आर्थिक पुनरुद्धार देख रहे हैं। ग्राहक हमारे शोरूमों पर लौट रहे है। सभी क्षेत्रों में सालाना आधार पर हमारी बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। इससे जगुआर और लैंड रोवर के वाहनों के आकर्षण का पता चलता है। हालांकि, मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी का मुद्दा उद्योग के लिए चुनौती है, लेकिन हम अपने वाहनों की मजबूत मांग से उत्साहित हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में