जेएम फाइनेंशियल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 270 करोड़ रुपये

जेएम फाइनेंशियल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 270 करोड़ रुपये

जेएम फाइनेंशियल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 270 करोड़ रुपये
Modified Date: November 6, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: November 6, 2025 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) जेएम फाइनेंशियल का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 232 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जेएम फाइनेंशियल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,044 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,211 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल व्यय घटकर 670 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,058 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

अंतरिम लाभांश का भुगतान उन सदस्यों को किया जाएगा जिनके नाम 14 नवंबर, 2025 की रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में दर्ज हैं।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में