‘कंपाउडिंग’ का लाभ उठाने के लिए कम उम्र में एनपीएस से जुड़ना फायदेमंद: मोहंती

‘कंपाउडिंग’ का लाभ उठाने के लिए कम उम्र में एनपीएस से जुड़ना फायदेमंद: मोहंती

‘कंपाउडिंग’ का लाभ उठाने के लिए कम उम्र में एनपीएस से जुड़ना फायदेमंद: मोहंती
Modified Date: March 7, 2024 / 09:38 pm IST
Published Date: March 7, 2024 9:38 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘कंपाउंडिंग’ यानी ब्याज के ऊपर ब्याज का लाभ उठाने के लिए कम उम्र में एनपीएस में शामिल होना फायदेमंद है।

उन्होंने ग्राहकों के लिए नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए एक वेब एप्लिकेशन की शुरुआत करने के मौके पर यह बात कही। इस ऐप को जीरोधा ब्रोकिंग लि. ने विकसित किया है।

पीएफआरडीए ने बयान में कहा कि ऐप ग्राहकों को एनपीएस तक निर्बाध पहुंच प्रदान करता है।

 ⁠

मोहंती ने बयान में कहा, ‘‘कंपाउंडिंग यानी ब्याज के ऊपर ब्याज का लाभ उठाने के लिए कम उम्र में एनपीएस में शामिल होना फायदेमंद है।’’

इसमें कहा गया है कि एनपीएस किसी के रोजगार की स्थिति की परवाह किए बिना सेवानिवृत्ति बचत खातों को निरंतरता प्रदान करता है। यह प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए भी उपलब्ध है।

बयान के अनुसार चूंकि युवा तकनीक प्रेमी हैं, ऐसे में जीरोधा ब्रोकिंग लि. की सुविधा से एनपीएस तक पहुंच का विस्तार होगा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में