जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 18, 2021/5:01 pm IST

नयी दिल्ली 18 अगस्त (भाषा) व्यापार में महत्वपूर्ण वृद्धि के बीच नौकरी विज्ञापन कंपनी जोवियो बोलस्टर्स इंडिया दिसंबर 2022 तक भारत में 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जोवियों दरअसल कॉर्पोरेट कंपनियों, भर्ती एजेंसियों और भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग प्रदाताओं को प्रोग्रामेटिक नौकरी विज्ञापन समाधान प्रदान करती है।

जोवियो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्षितिज जैन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हमने भारत में अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और हम लगातार निवेश करते रहेंगे। हम भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

कंपनी को निवेश के लिए अभी तक 1.75 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त हो चुका है और उसे नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों का समर्थन भी प्राप्त है।

जैन ने कहा कि भारत और एशिया प्रशांत नए क्षेत्र है और कंपनी की आय में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत की है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें 60 प्रतिशत की आय उत्तर अमेरिका से होती है, जहां से हमने कंपनी की शरूआत की थी। यूरोप से हमें 35 प्रतिशत की आय होती है। हालांकि एशिया प्रशांत और यूरोप हमारे तेजी से बढ़ते बाजार है।’’

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers