जेएसपीएल को भारतीय रेलवे से मिला रेल आपूर्तिकर्ता का दर्जा
जेएसपीएल को भारतीय रेलवे से मिला रेल आपूर्तिकर्ता का दर्जा
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे भारतीय रेलवे से रेल आपूर्तिकर्ता का दर्जा मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएसपीएल भारत की पहली कंपनी है जिसे भारतीय रेलवे से उसकी मौजूदा और आगामी परियोजनाओं के लिये नियमित रूप से रेल आपूर्तिकर्ता का दर्जा मिला है।’’
बयान के अनुसार रेलवे बोर्ड के अंतर्गत काम करने वाला रिसर्च डिजाइन एंड स्टैन्डड्र्स आर्गनाइजेशन (आरीएसओ) ने जेएसपीएल के रायगढ़ कारखाने में बने यूआईसी 60 किलो, 880 ग्रेड प्राइम (क्लास ए) रेल के फील्ड में प्रदर्शन को मंजूरी दे दी।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम क्षेत्र में प्रदर्शन को मंजूरी के लिये आरडीएसओ के शुक्रगुजार हैं। यह मंजूरी रेल मिल (पटरी) के निर्माण के क्षेत्र में जेएसपीएल की क्षमता को बताता है। आरडीएसओ की गुणवत्ता मूल्यांकन और सुरक्षा मानदंड बहुत कड़ा है। दुनिया में कई रेल पटरी बनाने वाली कंपनियां आरडीएसओ के गुणवत्ता मानदंड को पूरा नहीं कर पाती।’’
जेएसपीएल 880 ग्रेड के मुख्य ट्रैक रेल के अलावा 1080 ग्रेड की ‘हेड हार्डेन्ड’ पटरियां (मुख्य रूप से मेट्रो और उच्च गति की मालगाड़ियों के लिये अलग से बने गलियारों में उपयोगी) की कई मेट्रो रेल परियोजनाओं को आपूर्ति करनी शुरू कर दी है। इसमें कोलकाता मेट्रोल रेल परियोजना और पुणे मेट्रो के लिये रेल विकास निगम को की गयी आपूर्ति शामिल हैं।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



