जेएसडब्ल्यू ने 8,986 करोड़ रुपये में एक्जो नोबेल इंडिया की बहुलांश हिस्सेदारी की हासिल
जेएसडब्ल्यू ने 8,986 करोड़ रुपये में एक्जो नोबेल इंडिया की बहुलांश हिस्सेदारी की हासिल
नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड ने एक्जो नोबेल इंडिया में करीब 9,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की शुक्रवार को घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड ने आज एक्जो नोबेल एन.वी. और उसके सहयोगियों से एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड में 74.76 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘ शेयर खरीद समझौते के तहत 8,986 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी खरीदी जाएगी, जो कुछ समापन समायोजनों के अधीन है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



