जेएसडब्ल्यू एनर्जी 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

जेएसडब्ल्यू एनर्जी 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

जेएसडब्ल्यू एनर्जी 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 24, 2022 11:25 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी इक्विटी शेयरों, बांडों और ऐसी अन्य प्रतिभूतियों के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

यह मंजूरी 14 जून को होने वाली वार्षिक आम सभा के दौरान ली जाएगी।

वार्षिक आम सभा (एजीएम) के नोटिस के अनुसार यह प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद कंपनी के निदेशक मंडल 5,000 करोड़ रुपये या किसी भी विदेशी मुद्रा में इसके बराबर राशि जुटाने के लिए प्रतिभूतियां जारी कर सकेंगे।

 ⁠

इस राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की दीर्घकालिक पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में