जेएसडब्ल्यू समूह का पेंट कारोबार मुनाफे में आया |

जेएसडब्ल्यू समूह का पेंट कारोबार मुनाफे में आया

जेएसडब्ल्यू समूह का पेंट कारोबार मुनाफे में आया

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : May 23, 2024/2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू पेंट्स की वित्त वर्ष 2023-24 की परिचालन आय 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्थापना के पांच साल में अपना पहला परिचालन लाभ दर्ज किया है।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदरेसन एएस ने कहा, ‘‘ जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में 5,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का है। कंपनी इस कारोबार क्षेत्र में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार कर रही है और औद्योगिक ‘कोटिंग’ व्यवसाय में अधिक उत्पाद जोड़ रही है।’’

सुंदरेसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम इस वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन के मोर्चे पर लाभ की स्थिति में पहुंच पाए हैं।

जेएसडब्ल्यू पेंट्स तेजी से बढ़ते भारतीय पेंट उद्योग के नए खिलाड़ियों में से एक है। इसका लक्ष्य ‘‘ बाजार की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ने’’ का है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य बाजार की वृद्धि दर की तुलना में पांच से 10 गुना तक बढ़ना है। चालू वर्ष (वित्त वर्ष 2023-24) में हमने बाकी उद्योग से 10 गुना वृद्धि की है।’’

जेएसडब्ल्यू पेंट्स के अगले दो साल के भीतर 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर सुंदरेसन ने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि यह संभव है।’’

फिलहाल जेएसडब्ल्यू पेंट्स के पास देशभर में 6,000 खुदरा विक्रेताओं का नेटवर्क है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सालाना 2,000 से 2,500 खुदरा विक्रेताओं को जोड़ते रहते हैं। हम भविष्य में भी यह करना जारी रखेंगे।’’

जेएसडब्ल्यू पेंट्स की स्थापना मई, 2019 में की गई थी। यह 24 अरब अमेरिकी डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)