नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवर्तकों में से एक सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 1,210 करोड़ रुपये में बेच दी।
प्रवर्तक इकाई ने यह सौदा बाजार नियामक सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) मानदंडों का पालन करने के लिए किया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने (अपने न्यासियों सज्जन जिंदल और संगीता जिंदल के माध्यम से) मुंबई स्थित जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर में दो प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 4.2 करोड़ शेयर बेचे।
शेयरों को 288.21 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 1,210.48 करोड़ रुपये हो गया।
ताजा सौदे के बाद सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट की जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा में हिस्सेदारी 80.72 प्रतिशत से घटकर 78.72 प्रतिशत रह गई है। साथ ही कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक ग्रुप की इकाइयों की हिस्सेदारी 85.62 प्रतिशत से घटकर 83.62 प्रतिशत रह गई है।
इस बीच, सिंगापुर सरकार ने 531 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर में अतिरिक्त 1.84 करोड़ शेयर या 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
शेयरों को 288.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे सौदे का मूल्य 531.47 करोड़ रुपये रहा।
एनएसई में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर के अन्य खरीदारों का विवरण फिलहाल नहीं मिला है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)