जेएसडब्ल्यू स्टील का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू स्टील का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू स्टील का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 19, 2023 / 05:17 pm IST
Published Date: May 19, 2023 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.90 प्रतिशत बढ़कर 3,741 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

देश की शीर्ष छह इस्पात विनिर्माताओं में शामिल कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,343 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी की कुल आय मार्च, 2022 तिमाही के 47,128 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 में 47,427 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी का कुल व्यय मार्च, 2022 के 41,282 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 में 43,170 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में