जेएसडब्ल्यू स्टील यूरोपीय बाजार के लिए हरित इस्पात क्षमता में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

जेएसडब्ल्यू स्टील यूरोपीय बाजार के लिए हरित इस्पात क्षमता में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जेएसडब्ल्यू स्टील यूरोपीय बाजार के लिए हरित इस्पात क्षमता में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:17 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:17 pm IST

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील देश की वित्तीय राजधानी के पास एक संयंत्र में एक करोड़ टन सालाना हरित इस्पात क्षमता स्थापित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हरित इस्पात क्षमता के लिए 50,000-60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इसके लिए रायगढ़ जिले के सलाव में स्थित संयंत्र में निवेश किया जाएगा और यह निवेश अगले तीन-चार वर्षों में होगा।

कंपनी ने मार्च में सलाव में हरित इस्पात क्षमता को चरणों में 40 लाख टन सालाना तक बढ़ाने की घोषणा की थी। यूरोपीय शासनादेश के कारण हरित इस्पात के लिए निवेश जरूरी है।

जिंदल ने कहा कि एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाले इस संयंत्र में उत्सर्जन पारंपरिक संयंत्रों के मुकाबले पांचवां हिस्सा होगा।

उन्होंने कहा कि चीन और वियतनाम भारत में इस्पात डंप करने की कोशिश कर रहे हैं, और उम्मीद है कि सरकार कुछ ही दिनों में घरेलू इस्पात निर्माताओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा शुल्क लगाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)