जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा

जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा

जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: December 9, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: December 9, 2025 11:14 am IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) उद्योगपति सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का नवंबर में एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़कर 24.39 लाख टन हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में बताया कि यह वृद्धि प्रतिस्पर्धी इस्पात उद्योग में कंपनी के निरंतर विस्तार एवं मजबूती को दर्शाती है। इससे देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में इसकी स्थिति और प्रगाढ़ हुई है।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन 23.23 लाख टन था जो इस साल नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 24.39 लाख टन हो गया। माह के दौरान इसके भारतीय परिचालन का उत्पादन भी पांच प्रतिशत बढ़कर 23.61 लाख टन हो गया।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि उसके भारतीय परिचालन में क्षमता उपयोग 84 प्रतिशत रहा। यह क्षमता उन्नयन के लिए विजयनगर संयंत्र में ‘ब्लास्ट फर्नेस’ को बंद करने के कारण कम रहा।

जेएसडब्ल्यू स्टील, 23 अरब अमेरिकी डॉलर वाले विविधीकृत जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख कारोबार है।

देश के अग्रणी व्यावसायिक घरानों में से एक जेएसडब्ल्यू समूह की ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, सीमेंट, पेंट, रियल एस्टेट, ई-प्लेटफॉर्म, परिवहन, रक्षा, खेल एवं उद्यम पूंजी क्षेत्र में मौजूदगी है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में