जुबिलेंट फूडवर्क्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 62.6 प्रतिशत बढ़कर 94 करोड़ रुपये पर
जुबिलेंट फूडवर्क्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 62.6 प्रतिशत बढ़कर 94 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) फास्ट-फूड श्रृंखला डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62.58 प्रतिशत बढ़कर 94.33 करोड़ रुपये हो गया।
जुबिलैंट भरतीया समूह की इकाई जेएफएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 58.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 16.95 प्रतिशत बढ़कर 2,260.86 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,933.06 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 15.3 प्रतिशत बढ़कर 2,153.74 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान भारतीय बाज़ार से जेएफएल का राजस्व 1,701.6 करोड़ रुपये रहा, जो 18.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
यह वृद्धि डोमिनोज़ के भारतीय कारोबार में 17.7 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) समीर खेत्रपाल ने कहा, ‘पहली तिमाही की शुरुआत शानदार रही है, जिसने आने वाले साल के लिए एक गतिशील माहौल तैयार किया है।’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



