Publish Date - June 30, 2025 / 08:59 AM IST,
Updated On - June 30, 2025 / 08:59 AM IST
Bank Holidays in July 2025: जुलाई महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
RBI ने जारी की जुलाई महीने के बैंक हॉलिडे की लिस्ट
जुलाई महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
दूसरा और चौथा शनिवार के साथ रविवार और कुछ त्योहार शामिल
Bank Holidays in July 2025: आज साल 2025 के जून महीने का आखिरी दिन है। कल से नए महीने जुलाई 2025 की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि, हर महीने कोई न कोई तीज-त्योहार पड़ते हैं, जिसके चलते स्कूलों और बैंकों के साथ कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश होते हैं, जिसके चलते आम जनता के कुछ काम अटक जाते हैं। बात करें बैंकों में अवकाश की तो इस महीने छुट्टियों की भरमार है, जिसके चलते कामकाज प्रभावित होंगे। ऐसे परेशानी से बचने के लिए जान लिजिए की जुलाई में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं..
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के त्योहारों और क्षेत्रीय पर्वों पर भी छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो एक नजर नीचे दिए गए लिस्ट पर जरूर डाल लें..
3 जुलाई (गुरुवार) – त्रिपुरा में खर्ची पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
5 जुलाई (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
6 जुलाई (रविवार) – देशभर में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
12 जुलाई (शनिवार) – दूसरा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।