IRCTC South India Tour Package/Image Credit: IBC24 File
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करने का सपना देख रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC ) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का विशेष संचालन किया जा रहा है।
दक्षिण भारत के तीर्थस्थल दर्शन का गोल्डन चांस
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन 21 अगस्त को रीवा से रवाना होगी। यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी। इस यात्रा में आप दक्षिण भारत में स्थित दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी के दर्शन कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
IRCTC South India Tour Package: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मध्यप्रदेश के सतना, मैहर, जबलपुर सहित कई स्टेशनों से गुजरेगी। ऐसे में अगर आप भी एपी के रहने वाले हैं या फिर दक्षिण भारत की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो IRTC के वेवसाइट और एप पर जाकर टिकट बुक सकते हैं।