जुपिटर वैगन्स ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया का अधिग्रहण किया

जुपिटर वैगन्स ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया का अधिग्रहण किया

जुपिटर वैगन्स ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया का अधिग्रहण किया
Modified Date: March 21, 2024 / 12:06 pm IST
Published Date: March 21, 2024 12:06 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (जेडब्ल्यूएल) ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बीआईपीएल) के अधिग्रहण की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसके साथ ही जेडब्ल्यूएल अपना पहिया संयंत्र रखने वाली पहली रोलिंग स्टॉक निर्माण कंपनी बन गई है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित बीआईपीएल रोलिंग स्टॉक पहिया का विनिर्माण करती है।

 ⁠

जुपिटल वैगन्स के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने कहा, “यह रणनीतिक कदम न केवल एकीकृत गतिशीलता समाधानों में एक अग्रणी अभिनव कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है बल्कि हमें एक व्यापक रोलिंग स्टॉक विनिर्माता बनने की दिशा में भी प्रेरित करता है।”

कंपनी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण करो) पहल के तहत जेडब्ल्यूएल अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में