ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 38.53 गुना अभिदान
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 38.53 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 38.53 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,75,39,681 शेयरों की पेशकश पर 67,58,09,325 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 26.17 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 36.48 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 44.13 गुना अभिदान मिला।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 448 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आईपीओ पूरी तरह से 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। इसके लिए मूल्य दायरा 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनों की विनिर्माता है। इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



