ज्योति लैब का चौथी तिमाही मुनाफा तीन प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये
ज्योति लैब का चौथी तिमाही मुनाफा तीन प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त तिमाही में 2.59 प्रतिशत बढ़कर 27.28 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी को इस दौरान 23.5 करोड़ रुपये के अप्रत्याशित व्यय का प्रावधान करना पड़ा।
कंपनी को इससे पिछले साल इसी तिमाही में 26.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कारोबारी आय 26 प्रतिशत बढ़कर 495.11 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले साल इसी अवधि में कारोबार 393 करोड़ रुपये का था।
ज्योति लैब ने कहा है कि उसका असाधारण व्यय उत्पाद शुल्क प्राप्ति से जुड़ा है।सरकारी नीति में बदलाव के चलते उसे इससे पिछले वर्ष के उत्पाद शुल्क रिफंड के मदद दिखाए गए 23.5 करोड़ रुपये के प्रावधान को बट्टेखाते में डालना पड़ा नीति में बदलाव के बाद बट्टे खाते में डालना पड़ा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एम आर ज्योति ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के बीच वर्ष की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई है। ‘‘ब्रांड के तहत नये उत्पाद जारी करने से वर्ष के दौरान हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा । विभिन्न श्रेणियों में बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है।’
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर

Facebook



