कल्याण ज्वेलर्स का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 30,000 करोड़ रुपये के पार
कल्याण ज्वेलर्स का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 30,000 करोड़ रुपये के पार
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) आभूषण विक्रेता कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के शेयर मंगलवार को चार प्रतिशत चढ़ गए, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 30,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.09 प्रतिशत चढ़कर 295.35 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में शेयर पांच प्रतिशत बढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 298 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
एनएसई पर शेयर 3.82 प्रतिशत उछलकर 294.70 रुपये पर बंद हुआ।
इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन पहली बार 30,000 करोड़ रुपये के पार चला गया और 30,422.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में इस साल अबतक 133 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



