कराड ने वित्त राज्य मंत्री का पदभार संभाला
कराड ने वित्त राज्य मंत्री का पदभार संभाला
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भागवत किशनराव कराड ने बृहस्पतिवार को नये वित्त राज्य मंत्री के रूप में पद भार संभाल लिया।
महाराष्ट्र के रहने वाले कराड 2019 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे। वह राज्य सभा के सदस्य हैं।
उन्होंने वित्त राज्य मंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर की जगह ली है जिन्हें बुधवार को मोदी सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में की गयी बड़ी फेरबदल के तहत कैबिनेट मंत्री के तौर पर पदोन्नत किया गया है।
वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार के गठन होने के बाद से की गयी यह पहली फेरबदल है।
पेशे से डॉक्टर, कराडकर इससे पहले औरंगाबाद नगर निगम के मेयर और मराठावाडा कानून विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं।
एमबीबीएस डिग्री के अलावा वह जनरल सर्जरी में एमएस, पेडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच हैं और डॉ भामराव अंबेडकर मराठावाडा विश्वविद्यालय एवं मुंबई विश्वविद्यालय से वह जनरल सर्जरी में एफसीपीएस (फेलो ऑफ कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन्स) हैं।
कराड ने बुधवार को पद की शपथ ली। उनकी उम्र 64 वर्ष है।
भाषा प्रणव मनोहर
मनोहर

Facebook



