नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 331 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 301 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कर्नाटक बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की आय दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,439 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,055 करोड़ रुपये थी।
बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 1.55 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.66 प्रतिशत थी।
भाषा रमण
रमण