कर्नाटक बैंक का जून तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 400.33 करोड़ रुपये पर

कर्नाटक बैंक का जून तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 400.33 करोड़ रुपये पर

कर्नाटक बैंक का जून तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 400.33 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 24, 2024 / 05:25 pm IST
Published Date: July 24, 2024 5:25 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 400.33 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 370.70 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की आय जून तिमाही में 1,75,619 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,49,971 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

जून तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 558.59 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 903.36 करोड़ रुपये रही।

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल जमा राशि 1,00,164 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 86,960 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून तिमाही के अंत में घटकर 3.54 प्रतिशत रह गईं, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 3.68 प्रतिशत थीं।

जून तिमाही में शुद्ध एनपीए 1.66 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.43 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में