कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल की रिन्यू, जाइलम, ऑक्टोपस के साथ निवेश अवसरों पर चर्चा
कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल की रिन्यू, जाइलम, ऑक्टोपस के साथ निवेश अवसरों पर चर्चा
दावोस, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, जल अवसंरचना और बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण से जुड़े निवेश अवसरों को लेकर वैश्विक कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया।
राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, दावोस सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को पाटिल ने रिन्यू पावर, जाइलम इंक और ऑक्टोपस एनर्जी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
रिन्यू पावर ने कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल को सौर, पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े अपनी निवेश योजनाओं की जानकारी दी, जबकि राज्य सरकार ने बिजली ग्रिड अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा भंडारण (एनर्जी स्टोरेज) में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डाला।
औद्योगिक जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्रणालियों में विशेषज्ञता रखने वाली जाइलम इंक ने कर्नाटक के किसी औद्योगिक क्षेत्र में अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र लगाने में दिलचस्पी दिखाई।
कंपनी ने जल आपूर्ति की दक्षता, प्रौद्योगिकी तैनाती और संबंधित पहलुओं के आकलन के लिए विस्तृत अध्ययन करने का प्रस्ताव भी रखा। पाटिल ने कहा कि इस अध्ययन के आधार पर उद्योगों को किफायती दरों पर जल उपलब्ध कराने की एक प्रभावी प्रणाली विकसित की जा सकती है।
ऑक्टोपस एनर्जी के साथ हुई बातचीत में स्मार्ट मीटर, डिजिटल अवसंरचना, वैज्ञानिक शुल्क निर्धारण और ग्रिड आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेष रूप से ‘व्हीकल-टू-ग्रिड’ (वी2जी) प्रौद्योगिकी पर विचार किया गया, जिसके लागू होने से उपभोक्ताओं को उल्लेखनीय लागत लाभ मिल सकता है।
पाटिल ने कहा कि इस संबंध में बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बीईएसकॉम) के साथ समन्वय को लेकर आश्वासन दिया गया है।
इन बैठकों में रिन्यू पावर के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा, जाइलम इंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष अल्बर्ट चो और ऑक्टोपस एनर्जी के सह-संस्थापक स्टुअर्ट जैकसन भी उपस्थित थे।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण


Facebook


