केईसी इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये

केईसी इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये

केईसी इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये
Modified Date: May 27, 2025 / 10:54 am IST
Published Date: May 27, 2025 10:54 am IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कंपनी केईसी इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 152 करोड़ रहा था।

बयान के अनुसार, केईसी इंटरनेशनल का समीक्षाधीन अवधि में राजस्व सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,872 करोड़ रुपये हो गया। कर पूर्व आय भी बढ़कर 539 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 347 करोड़ रुपये से 64.55 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व भी 19,914 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,847 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 5.5 रुपये का लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विमल केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हमने राजस्व, लाभप्रदता और ऑर्डर प्राप्ति के मामले में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है..’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में