पलक्कड़, दो दिसंबर (भाषा) केरल सरकार ने नवंबर के लिए एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) निपटान से लगभग 332 करोड़ रुपये की कटौती करने पर शनिवार को आपत्ति जताई।
केरल सरकार ने कहा कि इससे राज्य की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा।
राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह साफ नहीं है कि कटौती क्यों की गई या इस तरह की कटौती के लिए गणना कैसे की गई।
वरिष्ठ वामपंथी नेता ने यह भी कहा कि इस संबंध में एक पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजा गया है और उनसे तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि आईजीएसटी अधिशेष में कमी को पूरा करने के लिए अग्रिम वसूली समायोजन के मद में आईजीएसटी निपटान से लगभग 332 करोड़ रुपये की कटौती की गई।
बालगोपाल ने कहा कि यह कटौती राज्य के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा है और इससे राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कटौती को लागू करने से पहले परिषद में चर्चा करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की वसूली के लिए एक योजनाबद्ध रणनीति तैयार की जा सके।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण