शेयरधारकों को प्रस्तावित राइट्स पेशकश में भारी छूट देगी केसोराम

शेयरधारकों को प्रस्तावित राइट्स पेशकश में भारी छूट देगी केसोराम

शेयरधारकों को प्रस्तावित राइट्स पेशकश में भारी छूट देगी केसोराम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 8, 2021 5:16 pm IST

कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) बी के बिड़ला समूह की कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज शेयरधारकों को पुरस्कृत करने के लिए प्रस्तावित राइट्स पेशकश में बाजार मूल्य से 30 प्रतिशत या उससे अधिक की भारी छूट की पेशकश कर सकती है।

केसोराम ने प्रवर्तक समूह की एक कंपनी को 100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 100 करोड़ रुपये के तरजीही आवंटन और 200 करोड़ रुपये की राइट्स पेशकश के जरिये धन जुटाने की अपनी योजना में बदलाव किया है।

कंपनी ने अब प्रवर्तकों के लिए तरजीही निर्गम को छोड़ने का फैसला किया है और इसके बजाय वह एक बार में 400 करोड़ रुपये की राइट्स पेशकश लाएगी। कुल मिलाकर कंपनी की 500 से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

 ⁠

कंपनी के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘राइट्स पेशकश को शेयरधारकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। उन्हें बाजार कीमत पर 30 प्रतिशत से कम की छूट नहीं दी जाएगी, अन्यथा यह खुदरा शेयरधारकों के लिए लाभकारी नहीं होगा।’

भाषा प्रणव अजय

अजय


लेखक के बारे में