कीस्टोन रियलटर्स को बिक्री बुकिंग में 32 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीएमडी

कीस्टोन रियलटर्स को बिक्री बुकिंग में 32 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीएमडी

कीस्टोन रियलटर्स को बिक्री बुकिंग में 32 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीएमडी
Modified Date: August 19, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: August 19, 2024 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) कीस्टोन रियलटर्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी ने यह बात कही है।

कीस्टोन रियलटर्स रुस्तमजी ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियां बेचती है और यह देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में शामिल है। कंपनी की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

ईरानी ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि आवास बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे कंपनी को भूमि अधिग्रहण और निर्माण गतिविधियों में अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिला है। वह रियल एस्टेट क्षेत्र की शीर्ष संस्था क्रेडाई के अध्यक्ष भी हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘विकास गतिविधियों में निवेश करने के लिए हमारे पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये की नकदी है। हमने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) और अपने आंतरिक नकदी प्रवाह से 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।’’

बिक्री बुकिंग के बारे में पूछने पर ईरानी ने कहा, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हम इस संख्या को पार कर लेंगे।’’

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 611 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है, जो सालाना आधार पर 22 प्रतिशत अधिक है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में