किआ ने अनंतपुर संयंत्र में पांच लाख वाहनों का आंकड़ा पार किया

किआ ने अनंतपुर संयंत्र में पांच लाख वाहनों का आंकड़ा पार किया

किआ ने अनंतपुर संयंत्र में पांच लाख वाहनों का आंकड़ा पार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: February 22, 2022 12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित उसके संयंत्र से घरेलू एवं विदेशी बाजारों को अब तक पांच लाख इकाइयों को आपूर्ति की जा चुकी है।

इसके साथ ही किआ ने भारत में चार लाख वाहनो की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है। सितंबर 2019 में भारत में कारोबार शुरू करने वाली किआ ने यहां तैयार एक लाख से अधिक वाहनों को 90 से अधिक देशों में निर्यात भी किया है।

किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021 में 25 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ वह भारत में उपयोगी वाहनों का अग्रणी निर्यातक बनकर भी उभरी है।

 ⁠

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताइ-जिन पार्क ने कहा, ‘पांच लाख वाहनों का आंकड़ा पार करना एक बड़ी उपलब्धि है और ढाई साल से भी कम समय में इसे हासिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। भारत में अपना परिचालन शुरू करने के समय से ही हमने ग्राहकों को अपने उत्पादों एवं सेवाओं के जरिये अधिकतम मूल्य देने पर ध्यान दिया है।’

उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश किए गए कारेन्स मॉडल को मिलकर तगड़े समर्थन से कंपनी देश में अपनी कारोबार वृद्धि के सफर पर कदम बढ़ाती रहेगी। कारेन्स तीन पंक्तियों वाली सीटों का बहुपयोगी वाहन है।

भाषा प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में