किआ इंडिया की लंबित ऑर्डर को पूरा करने के लिए और ईवी6 इकाइयां लाने की योजना

किआ इंडिया की लंबित ऑर्डर को पूरा करने के लिए और ईवी6 इकाइयां लाने की योजना

किआ इंडिया की लंबित ऑर्डर को पूरा करने के लिए और ईवी6 इकाइयां लाने की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: November 17, 2022 7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वाहन कंपनी किआ इंडिया लंबित बुकिंग को पूरा करने के लिए देश में और ईवी6 इकाइयां लाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने अबतक ग्राहकों को ईवी6 की 200 इकाइयों की आपूर्ति की है। ईवी6 पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में देश में आती है।

दक्षिण कोरिया की कंपनी ने बयान में कहा कि यह संख्या पहले ही पूरे वर्ष के लिए 100 इकाइयों की योजना का दोगुना है।

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘अब कंपनी की इस वर्ष में ईवी6 के कुल आवंटन को बढ़ाने और ज्यादातर लंबित आपूर्ति को पूरा करने की योजना है।’’

कंपनी ने इस साल जून में घरेलू बाजार में ईवी6 को उतारा था और ग्राहकों को इसकी आपूर्ति पिछले महीने शुरू हुई।

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोन ने कहा, ‘‘हमने ईवी6 की पेशकश पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच अपने ग्राहकों से वादा किया था कि 2022 के लिए शुरू में उपलब्ध कराई गई 100 इकाइयों के अलावा अधिक इकाइयां लाएंगे। हमारा ध्यान वाहन की आपूर्ति को पूरा करने पर होगा।’’

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में