किआ इंडिया की बिक्री दिसंबर में दोगुनी से अधिक होकर 18,659 इकाई

किआ इंडिया की बिक्री दिसंबर में दोगुनी से अधिक होकर 18,659 इकाई

किआ इंडिया की बिक्री दिसंबर में दोगुनी से अधिक होकर 18,659 इकाई
Modified Date: January 1, 2026 / 11:00 am IST
Published Date: January 1, 2026 11:00 am IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया की दिसंबर में बिक्री दो गुना से अधिक होकर 18,659 इकाई रही। दिसंबर 2024 में यह 8,957 इकाई रही थी।

किआ इंडिया ने बयान में कहा कि कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए कुल थोक बिक्री 2,80,286 इकाई रही। यह कैलेंडर वर्ष 2024 की 2,45,000 इकाई से 15 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘ 2025 किआ इंडिया के लिए निरंतर और टिकाऊ वृद्धि का वर्ष रहा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के उपभोक्ता-अनुकूल ढांचे सहित अनुकूल व्यापक आर्थिक परिस्थितियों और सरकारी नीतियों के समर्थन से इन पहलों ने सकारात्मक उपभोक्ता भावना को मजबूत किया है।

सूद ने 2026 के परिदृश्य पर कहा, ‘‘ किआ इंडिया गतिशील बाजार परिवेश में स्थिर एवं टिकाऊ वृद्धि को गति देने के लिए अपने उत्पाद खंड में मूल्य-आधारित पेशकशों को शामिल करने और ब्रांड स्वामित्व अनुभव को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में