किआ इंडिया की बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 इकाई पर |

किआ इंडिया की बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 इकाई पर

किआ इंडिया की बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 इकाई पर

: , February 1, 2023 / 07:16 PM IST

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वाहन कंपनी किआ इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 इकाई हो गई।

कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। जनवरी, 2021 में कंपनी ने 19,319 वाहन बेचे थे।

किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में सेल्टोस और सोनेट मॉडल की अच्छी मांग से बिक्री को समर्थन मिला है। इस दौरान इन मॉडलों की बिक्री क्रमशः 10,470 और 9,261 इकाई रही। इसके बाद कैरेंस की 7,900 इकाइयां और कार्निवल की 1,003 इकाइयां बेची गईं।

कंपनी ने कहा कि उसने कैरेंस की अबतक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा, ‘‘हमारी जनवरी के दौरान 28,634 इकाइयों की बिक्री के साथ कैलेंडर वर्ष 2023 की अच्छी शुरुआत हुई। यह हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को दर्शाता है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)