किआ मोटर्स की सेल्टोस के लिए टायर बनाने का समझौता किया जेके टायर ने

किआ मोटर्स की सेल्टोस के लिए टायर बनाने का समझौता किया जेके टायर ने

किआ मोटर्स की सेल्टोस के लिए टायर बनाने का समझौता किया जेके टायर ने
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: November 23, 2020 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) टायर कंपनी जे. के. टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किआ मोटर्स इंडिया के लिए टायर बनाने का समझौता किया है। इसके तहत जेके टायर किया मोटर की कार सेल्टोस के लिए मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) की तरह टायर बनाएगी।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि किआ मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन सेल्टोस के लिए वह ‘यूएक्स रॉयल 215/60 आर17’ टायर का विनिर्माण करेगी। यह टायर भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इस बारे में जेके टायर के प्रौद्योगिकी निदेशक वी. के. मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम किआ मोटर्स इंडिया के साथ इस साझेदारी को लेकर काफी रोमांचित हैं। इस साझेदारी में हम उच्च गुणवत्ता के टायर उपलब्ध कराएंगे जो नवोन्मेषी फीचर से लैस होंगे और ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे।’’

 ⁠

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में