कोविड-19 से अल्पावधि में उत्पादन में आ सकता गतिरोध: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

कोविड-19 से अल्पावधि में उत्पादन में आ सकता गतिरोध: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

कोविड-19 से अल्पावधि में उत्पादन में आ सकता गतिरोध:  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 3, 2020 11:19 am IST

बेंगलुरू, तीन सितंबर (भाषा) सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है, इससे अल्पावधि में उसके उत्पादन में कुछ व्यवधान आ सकता है।

हालांकि, कंपनी को इस बात की आशंका है कि रक्षा क्षेत्र का बजट कम करने तथा आर्थिक नरमी के कारण कार्यशील पूंजी की उपलब्धता का संकट उत्पन्न हो सकता है। लेकिन कंपनी को इस बात की भी उम्मीद है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार की ओर से समर्थन मिलने से कंपनी के कामकाज पर अनुकूल असर होगा।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर माधवन ने कहा, ‘‘कंपनी का मुख्य व्यवसाय रक्षा क्षेत्र में है। रक्षा क्षेत्र में दीर्घ अवधि में मांग पर इस महामारी का क्या असर होगा, अभी कंपनी इसका अनुमान नहीं लगा सकी है। रक्षा क्षेत्र के ठेके दीर्घावधि में राष्टहित की जरूरतों के अनुरूप होते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि महामारी विश्व-व्यापी लॉकडाउन का कारण बनी है, सामान्य तौर पर आपूर्तिकर्ता नकदी की कमी व तरलता की समस्याओं से जूझ रहे हैं। आपूर्तिकर्ताओं के संयंत्रों में उत्पादन गतिविधियां रुकने की आशंकाएं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले माल वहन में व्यवधान से अल्पावधि में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के समक्ष भी विनिर्माण में व्यवधान की दिक्कतें आ सकती हैं।’’

माधवन ने कंपनी की वार्षिक रपट में कहा कि कंपनी अपने प्रयासों के बूते सारे संकटों से पार पाने को लेकर आश्वस्त है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में