केपीआई ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 126 करोड़ रुपये

केपीआई ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 126 करोड़ रुपये

केपीआई ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 126 करोड़ रुपये
Modified Date: January 21, 2026 / 11:47 am IST
Published Date: January 21, 2026 11:47 am IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) केपीआई ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 48 प्रतिशत बढ़कर 125.80 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 85.15 करोड़ रुपये रहा था।

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 466.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 676.05 करोड़ रुपये हो गई। व्यय भी 351.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 508.66 करोड़ रुपये हो गया।

 ⁠

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 0.20 पैसे के तीसरा अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।इस अंतरिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 28 जनवरी 2026 है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में