क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया में समूची हिस्सेदारी 394 करोड़ रुपये में बेची
क्रिएडोर ने सफायर फूड्स इंडिया में समूची हिस्सेदारी 394 करोड़ रुपये में बेची
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) मलेशिया स्थित निजी इक्विटी फर्म क्रिएडोर ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये सफायर फूड्स इंडिया में अपनी पूरी 3.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 394 करोड़ रुपये में बेचकर कंपनी से अपना कारोबार समेट लिया।
इस बीच, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने इस रेस्तरां संचालक फर्म में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (एसएफआईएल) भारत, श्रीलंका और मालदीव में केएफसी, पिज्जा हट एवं टाको बेल जैसे ब्रांड का संचालन करने वाली सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, क्रिएडोर ने अपनी सहयोगी इकाई अरिंजया (मॉरीशस) लिमिटेड के माध्यम से सफायर फूड्स इंडिया में 23,90,503 शेयर बेच दिए जो 3.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
इन शेयरों का निपटान 1,649.94 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया, जिससे सौदे का मूल्य 394.42 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बिक्री के बाद एसएफआईएल में प्रवर्तक समूह और उसकी संस्थाओं की संयुक्त शेयरधारिता 30.82 प्रतिशत से घटकर 27.07 प्रतिशत हो गई है।
इस बीच, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने सफायर फूड्स इंडिया में 1,650 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 5.99 लाख शेयर यानी 0.94 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एसएफआईएल के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं लगाया जा सका।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



