कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ने 700 करोड़ के आईपीओ के लिये दस्तावेज सौंपे

कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ने 700 करोड़ के आईपीओ के लिये दस्तावेज सौंपे

कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ने 700 करोड़ के आईपीओ के लिये दस्तावेज सौंपे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 2, 2021 1:31 pm IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज लिमिटेड (केआईएमएस) ने 700 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में उतारने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दसतावेज जमा कराये हैं।

सेबी के पास जमा इन दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयरों का निर्गम होगा जबकि 2 करोड़ 13 लाख 40 हजार 931 शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जायेगा। ये शेयर कंपनी के प्रवर्तकों, मौजूदा शेयरधारकों के होंगे।

आईपीओ से करीब 700 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद की जा रही हे। इसमें पात्र कर्मचारियों के लिये शेयर आरक्षित रखे जाने का भी प्रावधान होगा।

 ⁠

आईपीओ से मिलने वाले राशि से कंनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों के कर्ज का भुगतान किया जायेगा।

कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसिज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक बड़ा कार्पोरेट स्वास्थ्य सेवा समूह है। यह बड़ी संख्या में अब तक कई लोगों का इलाज कर चुका है और कई तरह की बीमारियों के इलाज की यह सुविधा उपलब्ध कराता है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में