केएसएच इंटरनेशनल के आईपीओ को पहले दिन 15 प्रतिशत बोलियां मिलीं

केएसएच इंटरनेशनल के आईपीओ को पहले दिन 15 प्रतिशत बोलियां मिलीं

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:02 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) ‘मैग्नेट वाइंडिंग वायर’ बनाने वाली कंपनी केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को शेयर बिक्री के पहले दिन मंगलवार को 15 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार,आईपीओ के तहत पेशकश किए गए 1,36,16,438 शेयरों के मुकाबले 19,94,187 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा वैयक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 27 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को छह प्रतिशत अभिदान मिला।

केएसएच इंटरनेशनल ने सोमवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 213 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

पुणे स्थित कंपनी का 710 करोड़ रुपये का आरंभिक सावजनिक पेशकश 18 दिसंबर को समाप्त होगा। इसने प्रति शेयर 365-384 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

आईपीओ में 420 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 290 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण