राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता

राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता

राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 23, 2021 3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) औषधि कंपनी कुसम हेल्थकेयर ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों को कोविड महामारी से निपटन में मदद के लिए 1.9 करोड़ रुपये के 200 आक्सीजन कंस्ट्रटेर और दवाएं उपलब्ध कराई हैं।

कंपनी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ हमने राजस्थान और मध्यप्रदेश प्रशासन को 200 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 10,000 दवा किट उपलब्ध कराई हैं ताकि कोविड से गंभीर रूप से बीमार लोगों की अधिक से अधिक से संख्या में मदद हो सके।’’

कुसुम हेल्थकेयर प्रा. लि. के निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘इस साल भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी घातक रहा है। जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण कई लोगों की जान गई। वैश्विक महामारी की ऐसी स्थिति में हर किसी को एकजुट रहना चाहिये और कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में अपने अपने स्तर पर योगदान करना चाहिये।’

 ⁠

निर्यात पर केन्द्रित दिल्ली की इस कंपनी के के राजस्थान के भिवाड़ी और मध्य प्रदेश में इंदौर में आधुनिक दवा के कारखाने हैं। कंपनी कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, म्यांमार, वियतनाम, मलेशिया सहित दुनिया के 28 देशों में कारोबार करती है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में