क्वालिटी पावर के आईपीओ को अंतिम दिन तक 1.29 गुना अभिदान मिला

क्वालिटी पावर के आईपीओ को अंतिम दिन तक 1.29 गुना अभिदान मिला

क्वालिटी पावर के आईपीओ को अंतिम दिन तक 1.29 गुना अभिदान मिला
Modified Date: February 18, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: February 18, 2025 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 1.29 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,11,12,530 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,43,31,304 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.83 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 1.45 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.03 गुना अभिदान मिला।

 ⁠

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 386 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। 859 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 401-425 रुपये प्रति शेयर है।

आईपीओ में 225 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स के अधिग्रहण, प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए पूंजीगत व्यय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में