Labour Ministry increases minimum wages for central sector workers from October 1

श्रमिकों का न्यूनतम मेहनताना बढ़ाया गया, यहां के लिए आदेश 1 अक्टूबर से लागू, श्रम मंत्रालय का बड़ा फैसला

Labour Ministry increases minimum wages for central sector workers from October 1 श्रम मंत्रालय ने एक अक्टूबर से केंद्रीय क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मेहनताना बढ़ाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 29, 2021/11:04 am IST

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्र के 1.5 करोड़ श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की दर में संशोधन किया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि एक अक्टूबर से प्रभावी होगी, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय क्षेत्र के कर्मचारियों और श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में इजाफा होगा।

पढ़ें- एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो लगेगा 5 हजार का फाइन, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 1000 का जुर्माना तय 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, केंद्रीय क्षेत्र में विभिन्न अनुसूचित रोजगारों में लगे विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को एक बड़ी राहत देते हुए, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वीडीए) की दर को अधिसूचित और संशोधित किया है जो एक अक्टूबर, 2021 से प्रभावी होगा।’

पढ़ें- देश में कोरोना के 14,348 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,334 हुई

वीडीए औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर संशोधित किया जाता है। यह मूल्य सूचकांक श्रम ब्यूरो (श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबद्ध कार्यालय) द्वारा संकलित किया जाता है। वीडीए में इस संशोधन के लिए इस साल जनवरी से जून के महीनों के लिए औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें- धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें, लेकिन ये 1 बीज जरुर खरीदें.. मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी पैसों की किल्लत 

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बयान में कहा कि इससे देश भर में केंद्रीय क्षेत्र में विभिन्न अनुसूचित रोजगार में लगे लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा। ये श्रमिक निर्माण, सड़कों के रखरखाव, रनवे, भवन संचालन, स्वच्छता एवं सफाई, माल को लादने और उतारने आदि कामों में लगे हैं।

पढ़ें- पुलिस विभाग में 25000 पदों पर भर्ती जल्द, देखें विस्तृत जानकारी

उन्होंने कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है और यह वृद्धि एक अक्टूबर, 2021 से प्रभावी होगी। मंत्री ने साथ ही सभी राष्ट्र निर्माताओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।